top of page
VOSADD.jpg

दामापुर चौकी प्रभारी पर गाड़ी चोरी का रिपोर्ट नहीं लिखने व रिश्वत की मांग का आरोप

ree


दामापुर चौकी प्रभारी पर गाड़ी चोरी का रिपोर्ट नहीं लिखने व रिश्वत की मांग का आरोप ।


कवर्धा - रामनगर कवर्धा निवासी देव कुमार साहू ने दामापुर चौकी प्रभारी रघुवंश पाटिल पर गाड़ी चोरी का रिपोर्ट नही लिखने व पैसे की मांग करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से की है ।


ree


आवेदक देवकुमार साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोटर सायकल एवेंजर को दामापुर कोदवा निवासी उपसरपंच महावीर साहू ऊर्फ दसरू साहू एवम उसका पुत्र राजा साहू के द्वारा चोरी कर अपने पास रखा है लेकिन दामापुर चौकी प्रभारी रघुवंश पाटिल ने मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया । रिपोर्ट लिखने के लिए पैसे की मांग करने लगा । जब तक पैसा नही दोगे रिपोर्ट दर्ज नहीं करूंगा । साथ ही मुझे दोषी बनाकर जेल भेजने की धमकी भी दिया गया । इससे साफ नजर आता है की चोर खुले आम घूम रहा है और चौकी प्रभारी उन्हें संरक्षण दे रहा है । आवेदक देव कुमार साहू ने एस.पी.कबीरधाम से दामापुर चौकी प्रभारी राघुवंश पाटिल पर उचित कार्यवाही करते हुए चोरी की गई मोटर सायकल को वापस दिलाने की मांग की है ।

コメント


bottom of page