मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व में निर्धारित अवधि 31 अगस्त को बढ़ाकर 11 सितंबर ......
- VOICE OF STATE NEWS
- Aug 31, 2023
- 1 min read

फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर 2023 निर्धारित।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व में निर्धारित अवधि 31 अगस्त को बढ़ाकर 11 सितंबर 2023 किया गया।
कवर्धा/ 31 अगस्त 2023। फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की अर्हता तिथि में वृद्धि करते हुए 11 सितंबर 2023 अंतिम तारीख निर्धारित किया गया है। कार्यलय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार तिथि में वृद्धि करने की सूचना प्रसारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधन करने के लिए पूर्व में निर्धारित तिथि 31 अगस्त थी, जिसे आगे बढ़ाकर 11 सितंबर 2023 किया गया है। अब सभी मतदान केन्द्रों में 2 सितंबर शनिवार एवं 3 सितंबर रविवार को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें बूथ लेवल अधिकारी कार्यालयीन निर्धारित समय अवधि में आवश्यक फॉर्म के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य करेंगे। 11 सितंबर तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारी के समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुनरीक्षण तिथि आगे बढ़ाने की घोषणा की गई थी जिसके परिपेक्ष में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है।
コメント