top of page
VOSADD.jpg

छत्तीसगढ़: गणेश विसर्जन देखने आई 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप,चार गिरफ़्तार, एक फरार


बलरामपुर। छत्तीसगढ़ बलराम जिले में तीन दिन पहले गणेश विसर्जन देखने सहेली के साथ गई तेरह वर्षीया किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में दो नाबालिग समेत पाँच लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। दुष्कर्म की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।


शंकरगढ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यहां गणेश विसर्जन देख रही किशोरी को सहेली किसी काम से छोड़कर गई जिसके बाद परिचित किशोर आया और उसे सहेली बुला रही है कह कर ले गया। जैसे ही खेत के पास किशोरी पहुंची, वहाँ पहले से मौजूद चार आरोपियों ने क़ब्ज़े में ले लिया और दुष्कर्म कर भाग निकले। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई।

Comentarios


bottom of page