top of page
VOSADD.jpg

भवानीपुर में बीजेपी की हार: दीदी की बल्ले-बल्ले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनाई 35000 वोटों की बढ़त


ree

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के हाईप्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. इस सीट पर टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल ममता को टक्कर दे रही हैं. ममता आज मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी कैंडिडेट पर लीड बनाई हैं.


कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के घर TMC कार्यकर्ताओं का जुटान है. यहां खेला होबे की धुन पर कार्यकर्ता थिरक रहे हैं. इधर 12वें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी की लीड 35 हजार को पार कर गई है.


मतगणना के रुझानों के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि है ये ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत है.



Comments


bottom of page