top of page
VOSADD.jpg

राज्य पुलिस बल सांस्कृतिक आदान-प्रदान के बीच एक भारत श्रेष्ठ भारत सांस्कृति प्रशिक्षण कार्यक्रम

ree


Ek Bharat Shreshtha Bharat Cultural Exchange between State Police Force Cultural Exchange प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।


कबीरधाम जिले के फोर्स एकेडमी परिसर में गुजरात पुलिस के 15 पुलिस कर्मियों ने कबीरधाम पुलिस के कार्यों की जानकारी प्राप्त कर जिले के सांस्कृतिक स्थलों का किया निरीक्षण।


कवर्धा –अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छ.स. बल पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के आदेश अनुसार Ek Bharat Shreshtha Bharat” Cultural Exchange between State Police Force Cultural Exchange के अंतर्गत चतुर्थ चरण दिनांक-27.03.2023 से 15.04.2023 तक प्रशिक्षण हेतु जिला दुर्ग रेंज दुर्ग को आवंटित किया गया है।


जिसमें गुजरात से आने वाले 15 पुलिस कर्मियों का अलग-अलग दिन रेंज के अलग-अलग जिला/कार्यालयों/ थानो में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के द्वारा पुराना पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी परिसर में दिनांक-08.04.2023 को एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम “Ek Bharat Shreshtha Bharat” Cultural Exchange between State Police Force प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें गुजरात पुलिस के 15 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए, जिनका कबीरधाम पुलिस की ओर से स्वागत कर कबीरधाम पुलिस के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से संचालित फोर्स एकेडमी, चाइल्ड विंग, ग्राम खेल समिति, शांति कक्ष, वनांचल क्षेत्र के युवक-युवतियों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर ओपन परीक्षा में सम्मिलित करा शिक्षा के महत्व की जानकारी प्रदान कर जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर अपराधी गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाने, तथा जनता पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर अपराधियों के इरादों को नाकामयाब किया जा सकता है, के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

साथ ही कबीरधाम जिले के विभिन्न थाना भ्रमण/सांस्कृतिक/धार्मिक स्थलों/ का भ्रमण भी कराया गया।

 
 
 

Comments


bottom of page