जर्जर हाइवे पर कैटवॉक के बाद अब बच्चों ने बनाई रंगोली, सरकार का ध्यान खींचने अनोखे तरीके से किया प्र
- VOICE OF STATE NEWS

- Sep 26, 2021
- 2 min read

दुर्ग। दुर्ग रायपुर के बीच नेशनल हाइवे.53 पर बने गड्ढों से निजात पाने के लिए शनिवार को बच्चों ने जर्जर सड़क पर रंगोली और पेंटिंग बनाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। दो दिन पहले ही यहां महिलाओं ने सड़क पर निर्मित गड्ढों पर कैटवॉक करके लोगों का ध्यान खींचा था।
बता दें कि नेशनल हाईवे 53 पर नेहरू नगर से कुम्हारी तक बन रहे ओवर ब्रिज में हो रही देरी के चलते फोरलेन पर जगह-जगह पर खतरनाक गड्ढे हो गए हैं, इसके चलते कई वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं, अब तक कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं।

लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भिलाई नगर पालिका के पूर्व सभापति रिकेश सेन लगातार 3 दिनों से अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, आज राज्य सरकार और जिला प्रशासन को नींद से जगाने के लिए नेशनल हाईवे 53 पर बच्चों के द्वारा रंगोली और पेंटिंग किया गया।
रिकेश सेन का कहना है कि बीते डेढ़ साल से नेशनल हाईवे और ओवर ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है इसके चलते फोरलेन पर जगह जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। कई लोग गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं रंगोली टीचर अर्चना ने बताया कि हम सरकार और आम जनता को एक मैसेज देना चाहते हैं कि रास्ते को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
इस मामले में भिलाई के तहसीलदार योगेंद्र वर्मा का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के चलते नेशनल हाईवे पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं, सुधार कार्य किया जा रहा है मगर बारिश की वजह से स्थिति जस की तस बन गई है। जिला प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे के रखरखाव के निर्देश दिए हैं, जल्द ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।







Comments