top of page
VOSADD.jpg

अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन नोडल अधिकारी नियुक्त

ree


अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन नोडल अधिकारी नियुक्त।


कवर्धा– 28 जून 2023। छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का सत्रहवां सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 21 जुलाई 2023 तक चलेगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सत्र के प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में विधानसभा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन को नियुक्त किया है। उनके अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर लिंक ऑफिसर होंगे। बर्मन का मोबाइल नंबर-97533-10969 और कार्यालय का दूरभाष नंबर-07741232609 है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं लिंक ऑफिसर का मोबाइल नंबर-9926603709 और कार्यालय का दूरभाष नंबर-07741232234 है।

Comments


bottom of page