top of page
VOSADD.jpg

वन भूमि में ट्रैक्टर द्वारा अवैध अतिक्रमण करने पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही

ree

वन भूमि में ट्रैक्टर द्वारा अवैध अतिक्रमण करने पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही।


दिनांक 02/06/24 को कवर्धा वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र सहसपूर लोहारा के परिसर मोहनपुर में बीट ऑफिसर खेमचंद्र बरैया ,चम्पा ध्रुव एवं सुरक्षा श्रमिक द्वारा सुबह 9.55 बजे गश्त के दौरान पाया गया की ट्रैक्टर के द्वारा एक व्यक्ति कक्ष क्रमांक 265 में जुताई कर रहा है, जिसे मौका स्थल में ही पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति का नाम हंसराम वल्द कलिराम ग्राम तेलीटोला पोस्ट जुनवानी थाना सहसपूर लोहारा तहसील रेंगखारकला जिला कबीरधाम बताया गया। बीट ऑफिसर के द्वारा अपराधी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ग एवं धारा 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक.20735/08.दिनांक 02/06/24 पंजीबद्ध कर वाहन वन विभाग के द्वारा अपने सुपुर्द में ले लिया गया एवं राजसात की कार्यवाही की जा रही है।

Comments


bottom of page