top of page
VOSADD.jpg

वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध काष्ठ परिवहन करते 06 नग तिंसा काष्ठ लट्ठा एवं ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया



वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध काष्ठ परिवहन करते 06 नग तिंसा काष्ठ लट्ठा एवं ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया

मुखबीर की सूचना पर वन परिक्षेत्र रेंगाखार अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ. 129 परिसर तरमा में अवैध रूप से तिंसा काष्ठ लट्ठा 06 नग 1.059 घ.मी. अनुमानित मूल्य 22000/- रू. तथा 01 नग ट्रेक्टर, ट्राली सहित जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।


वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.06.2024 को रात्रि 11.40 बजे मुखबीर की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक समनापुर, परिसर रक्षक तरमा, परिसर रक्षक अंजना एवं अन्य 02 श्रमिक की समिति गठित कर रेंगाखार अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ. 129 परिसर तरमा में तरमा से बोदा (डोंगरिया) मार्ग पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए तिंसा काष्ठा लट्ठा - 06 नग 1.059 घ.मी. अनुमानित मूल्य 22000/- रू. तथा 01 नग ट्रेक्टर (रंग नीला) ट्राली सहित अनुमानित मूल्य 6 लाख रूपये जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।

परिसर रक्षक तरमा के द्वारा आरोपी वाहन चालक दीपक धु्रवे पिता प्रेमसिंग धु्रवे जाति गोंड़, ग्राम तरेगांव थाना$तह. बिरसा, जिला बालाघाट के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) क, ड एवं 41 ख के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18033/05 दिनांक 05.06.224 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।

Comments


bottom of page