top of page
VOSADD.jpg

भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी-को नजर अंदाज करता पालिका सरकार।

हीरेन्द्र गोप-कवर्धा

ree

कवर्धा-राज्य में भूपेश बघेल की सरकार महत्पूर्ण योजना नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी के संवर्धन के लिए योजना बनाकर जमीनी स्तर में कार्य तो कर रही है जिसकी सराहना राज्य की ग्रामीण जनता भी कर रही है। वहीँ इस योजना से राज्य में ग्रामीणों को रोजगार का भी अवसर मिल रहा है। लेकिन इस योजना नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी के सम्बंधता को शहरी क्षेत्र से जोड़कर देखें और हो रहे लापरवाही अथवा चूक पर नजर डालें तो इस चूक के चलते जनता के मन में इस योजना के प्रति सराहना और इस योजना को सफल बनाने की रूप रेखा और योजना को काफी आघात लगता नजर आ रहा है।


ग्रामीण क्षेत्रों में गायों को इस योजना के तहत सुरक्षा और सुविधाएं देने और नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी योजना को सफल बनाने के लिए सरकार राशि तो खर्च कर रही है। मगर वहीँ शहरी क्षेत्र में बेजुबान गायों (गरुवा) को शहरी प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रही है जिसका खामयाजा भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। कवर्धा नगर पालिका के सड़कों में दिन हो या रात चाहे मार्केट के अंदर हो या शहरों के बीच चौक-चौराहों में आपको बेजुबानों की काफी संख्या में बैठक नजर आ जायेगी। वहीँ शहर में पालिका सरकार राज्य सरकार की महत्पूर्ण योजना का स्मरण कर सड़कों में विचरण अथवा काफी संख्या में बैठे गायों को सुरक्षित/सुरक्षा और सुविधाएं देने में काफी पीछे साबित हो रही है।


देखिये एक छोटा सा वीडियो ताकि आपको इसकी गंभीरता नजर आये।

बेघर बेजुबानों (गायों) को सुरक्षित ठिकाने नहीं मिलने की वजह से सड़कों में बैठक करना या विचरण करना आम बात हो गई है। जिसके चलते लोगों को शहर और सड़कों के अंदर आवाजाही में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीँ एम्बुलेंस जैसे वाहनों को भी रुक कर बेजुबानों को हटाना पड़ रहा है। अगर समय रहते शहरी क्षेत्रों में गायों की सुरक्षा और गायों के लिए उचित स्थान व सुविधाओं पर सही तरीके से अमल में नहीं लाया जाता तो यकीनन राज्य सरकार की इस महत्पूर्ण योजना और जनताओं में नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी योजना के प्रति सराहना की भावनाएं फीकी पड़ने लगेगी। जिससे सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के साथ-साथ राज्य सरकार को भी इन सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

ree

Comments


bottom of page