जनभागीदारी समिति द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया
- VOICE OF STATE NEWS

- Sep 5, 2023
- 1 min read

जनभागीदारी समिति द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया ।
कवर्धा / देश के राष्ट्रपति रहे महान शिक्षाविद विद्वान भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया।
इसी क्रम में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी,सदस्य वाल्मिकी वर्मा ने महावि.प्राचार्य डा बी.एस.चौहान सहित नियमित सहा.प्राध्यापक का तिलक लगाकर शॉल और श्रीफल नारियल,पेन भेट कर शिक्षक दिवस पर आशीर्वाद लिया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहा.प्राध्यापक दीपक देवांगन,दीप्ति टिकरिया,मुकेश कामले, नरेंद्र कुलमित्र,सुनीता जाखड़,सीमा मांडवी,मनसुख वर्मा,अनिल शर्मा,भानु प्रताप सिंह,कविता कन्नौज,आकांक्षा वर्मा,खेलन माहुले,जय मेहरा,कृष्ण बंजारे,राकेश चंदेल,संतोष डहरिया,परमानंद वर्मा,अमन वर्मा,भुनेश्वर साहू,अजय कुमार उपस्थित रहे।







Comments