top of page
VOSADD.jpg

थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने के लिए रखने वालें कोंचियों के उपर कार्यवाही कर गिरप्तार कर भेजा जेल





थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने के लिए रखने वालें कोंचियों के उपर कार्यवाही कर गिरप्तार कर भेजा जेल ।


आरोपी- किशन साहू पिता जल्लू राम साहू उम्र 26 साल साकिन खडौदा खुर्द थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 के द्वारा ग्राम खडौदा खुर्द सुखाताल जाने का मार्ग तिराहा में अवैध शराब देशी प्लेन मदिरा बिक्री करने के लिए रखे रंगे हाथ पकडे जाने पर जप्त कर आरोपी को लिया हिरासत में ।


आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 32 पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल देशी प्लेन मंदिरा भरा हुआ शीलबंद कुल 5.76 बल्क लीटर किमती 2560/ रूपये।


आरोपी को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना किया जुर्म स्वीकार ।


आरोपी- किशन साहू पिता जल्लू राम साहू उम्र 26 साल साकिन खडौदा खुर्द थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को दिनांक-17.02.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।


कवर्धा /पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम (छ0ग0) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, परिवहन व थाना क्षेत्र मे अवैध नशीली दवाईयां विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के उपर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर मुखबीर के द्वारा बताये गये सुचना पर आरोपी के द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से ग्राम खडौदा खुर्द सुखाताल जाने का मार्ग तिराहा में शराब बिक्री करने के लिए रखा है कि सुचना तस्दीक पर टीम रवाना किया गया जो आरोपी किशन साहु के कब्जे से रंगे हाथ एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 32 पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल देशी प्लेन मंदिरा भरा हुआ शीलबंद कुल 5.76 बल्क लीटर किमती 2560/ रूपये। को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा- 34 (2) आब0 एक्ट का पाये जाने से दिनांक-17.02.2024 के 17:45 बजे विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव, सउनि दिनेश झारिया एवं थाना पिपरिया स्टाप का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments


bottom of page