top of page
VOSADD.jpg

पुलिस जवान के उड़ गए होश,facebook पर हुआ प्यार संबंध बनाने को बुलाया तो युवती निकली पत्नी।

तो मामला कुछ इस प्रकार है की जैसी करनी वैसी भरनी ,तो जरा ख्याल आप भी रखे की किसी से गलत ना हो जाए।
ree

इंदौर-प्यार को लेकर शहर में कुछ ऐसा हुआ जिससे आशिक के होश उड़ गए और girlfreind को देख आशिकी की हवा निकल गया। मामला फेसबुक का है जहाँ सत्यम नाम का युवक अपने फेसबुक के जरिये अपना अकेलापन दूर करना चाहता था और फेसबुक के जरिये अपने लिए किसी साथी का इंतिजार कर रहा था।


आखिरकर सत्यम को एक दिन रूही मेहर ने फ्रेंड रिकवेस्ट भेज ही दिया जिसके बाद सत्यम और रूही मेहर की फेसबुक में चर्चाओं के साथ एक दूसरे को समझते हुए काफी दोस्ती भी हो गई। जिसके बाद सत्यम को रूही से चैटिंग के जरिया प्यार भी हो गया। और सत्यम ने रूही मेहर से शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा लेकिन रूही कुछ समय के लिए संबंध बनाने को लेकर इंकार करती रही लेकिन एक दिन रूही भी मान गई।


मगर सत्यम इस बात से अनजान था की जीस फेसबुक की लड़की से चैटिंग के जरिये जिससे प्यार हुआ जिससे शारीरिक संबंध बनाना चा रहा था और जो लड़की सत्यम से संबंध बनाने के लिए राजी हो गई वह कौन है। जिसके बाद सत्यम की बात मानकर रूही सत्यम से संबंध बनाने मिलने आई मगर सत्यम ने जब रूही से सामना किया तो सत्यम के होश उड़ गए और पैरों तले जमीन खिसक गई ,सत्यम से मुलाक़ात करने पहुंचीं वह कोई और नहीं बल्कि सत्यम की पत्नी मनीषा ही थी।

ree

दरअसल सत्यम की पत्नी का नाम मनीषा है जिसकी शादी होने के बाद कुछ महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे और मनीषा (रूही मेहर) अपने मायके में रह रही थी। मनीषा सत्यम से इस लिए अलग हो गई थी क्योंकि सत्यम के घर वाले मनीषा से कार और पैसे की मांग करते थे साथ ही मानशिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर मनीषा अपने मायके आ गई और वहीँ रहने लगी। जिसके बाद सत्यम पर शक करते हुए मनीषा ने सत्यम की रेकी करते हुए एक फेक फेसबुक अकाउंट बना लिया जिसके बाद सत्यम को रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर लिया और उसके हरकतों पर सोशल मीडिया के जरिये नजर रखने लगी। आखिर में मनीषा ने सत्यम के साथ किये चैटिंग और अश्लील बातों की स्क्रीन सॉर्ट को लेकर मनीषा ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी को शिकायत कर दी। वहीँ सत्यम खुफिया विभाग में सिपाही की पोस्ट पर पदस्त था।

Comments


bottom of page