top of page
VOSADD.jpg

भाजपा इंदौरी मंडल अंतर्गत शक्तिकेंद्र चचेड़ी, झलमला और इंदौरी के लाभार्थी सम्मलेन में हुआ शामिल




कवर्धा/भारतीय जनता पार्टी इंदौरी मंडल अंतर्गत शक्तिकेंद्र चचेड़ी, झलमला और इंदौरी के लाभार्थी सम्मलेन में शामिल हुआ।

इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अभियान अंतर्गत नवमतदाता संपर्क कार्यक्रम में शामिल होकर नव युवाओं का अभिनन्दन एवं स्वागत कर राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में उठाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के संबंध में वस्तृत जानकारी दिया इस अवसर पर इंदौरी मंडल प्रभारी एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री पियूष सिंह ठाकुर, सीताराम साहू जी, मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर चंद्राकर, विधानसभा विस्तारक हुकुम सिंह जी, बाबूलाल चंद्राकर , महामंत्री द्वय मनोज राजपूत, विपिन तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी संजय निषाद, मुकेश सिन्हा एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं सभी शक्तिकेंद्र के आमजन लाभार्थी उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page