top of page
VOSADD.jpg

गांजा परिवहन करते एक आरोपी को पंडरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार





गांजा परिवहन करते एक आरोपी को पंडरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।


आरोपीके से 02 पैकेट गांजा में कुल 1.310 किलो ग्राम गांजा एवं मोटर साईकल जप्त कर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।


विवरण - पुलिस अधीक्षक कवर्धा डा.अभिषेक पल्लव एवं अतिपुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना /चौकी प्रभारियो को अवैध शराब, जुआ सट्टा गांजा पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त थाना प्रभारीयों द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है. इसी तारतम्य में थाना पण्डरिया पुलिस को दिनांक 10/10/2023 के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सिरमाडबरी का अजीत साहू बजाज मोटर साईकल में गांजा रखकर लोरमी तरफ से आ रहा है सूचना अधिकारीयों को अवगत कराकर सिरमा डबरी चौक के पास नाकाबंदी किया गया जहाँ एक व्यक्ति बिना न. के बजाज मोटर साईकल में आते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया उसे नाम पूछने पर अपना नाम अजीत साहू पिता घिसलू साहू उम्र 40 वर्ष पता सिरमाडबरी बताया जिसकी गाड़ी की डिक्की की तलासी लिया गया,डिक्की में 02 पैकेट में 1.310 किलो ग्राम गांजा (कीमती 13100 रु.बरामद हुआ संदेही को गांजा रखने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका, आरोपी का कृत्य एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 20 (बी ) का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया।

Comments


bottom of page