अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी चढे पंडरिया पुलिस के हत्ये
- VOICE OF STATE NEWS
- Apr 3, 2023
- 2 min read

अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी चढे पंडरिया पुलिस के हत्ये।
आरोपी के कब्जे से 110 पाँवा देशी प्लेन मदिरा व परिवहन में उपयुक्त स्कूटी जुमला कीमती 48800/- रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर।
कवर्धा– कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ० लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिपुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थाना प्रभारी पंडरिया द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 02.04.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्लेटी कलर के बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर कुकदूर रोड के तरफ से बस स्टेण्ड पण्डरिया की ओर आ रहे है, कि सूचना से अधिकारियों को अवगत कर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार संदेही व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जो पूछताछ पर अपना नाम अमन उर्फ सीनू जांगडे पिता फलीराम जांगड़े उम्र 20 साल सा. वार्ड नं. 02 समरूपारा पण्डरिया थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. बताया उक्त आरोपी के पास से दो अलग-अलग बोरी में कुल 110 पौवा (19.800 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 8800/-रू. बरामद हुआ व एक स्लेटी कलर का स्कूटी बिना नम्बर प्लेट कीमती 40000/-रू कुल जुमला 48800/- को जप्त किया गया, तथा आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पंडरिया से सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Comments