top of page
VOSADD.jpg

परिवहन मंत्री के निर्देश पर 28 अगस्त को लोहारा कॉलेज में लार्निग लाइसेंस शिविर का अयोजन


परिवहन मंत्री के निर्देश पर 28 अगस्त को लोहारा कॉलेज में लार्निग लाइसेंस शिविर का अयोजन।


कवर्धा/ 27 अगस्त 2023। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार 28 अगस्त को सहसपुर लोहारा कॉलेज में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। जिले के इच्छुक चालक अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे निवास पता प्रमाण के लिए आधार कार्ड की प्रति, जन्मतिथि प्रमाण के लिए पैन कार्ड अथवा कोई कक्षा की अंकसूची की प्रति और 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 11 बजे से उपस्थित होकर लर्निंग लाइसेंस आवेदन कर बनवा सकते है। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 2 व्हीलर के लिए 205 रुपए, 2+4 व्हीलर के लिए 355 रुपए साथ ही परिवहन सुविधा केंद्र का अतिरिक्त शुल्क 150 रुपए देय होगा। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।

Comments


bottom of page