top of page
VOSADD.jpg

उड़िया खुर्द में मंच निर्माण कार्य का नीलू चंद्रवंशी ने किया भूमिपूजन






उड़िया खुर्द में मंच निर्माण कार्य का नीलू चंद्रवंशी ने किया भूमिपूजन ।

ठाठापुर पंडरिया विधानसभा के ग्राम उड़िया खुर्द में नवयुवकों के मांग पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान की गई घोषणा की स्वीकृति पश्चात भूमिपूजन करने पूर्व जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ग्राम उड़िया पहुंचे।

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी द्वारा पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया और उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं आमजन से भेट मुलाकात किया और कहा की युवाओं के उत्सव कार्यक्रम मे यहां के लोगो ने मेरे से सामुदायिक भवन के पास मंच निर्माण कार्य का मांग किया था चुकि मेरी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है इसलिए जिला पंचायत से मंच निर्माण हेतु स्वीकृति कराने का आश्वासन दिया था ।


मांग पूरा होने के पश्चात भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचने से ग्रामवासियों ने चंद्रवंशी को धन्यवाद दिया ।


कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के साथ सरपंच मनोज वैष्णव,विनय वैष्णव, टीकम शर्मा ,गोपाल चंद्रवंशी,सूरज प्रकाश अग्रवाल,नारायण पटेल,बाली पटेल, झांगलू पटेल, रामवतार पटेल, जोहन पटेल, संतोष सेन, रुस्तम खान,बल्लू पटेल, जगदेव पटेल, फागू पटेल,मोती पटेल, बेदराम पटेल,अशोक मंडावी सहित समिति के सभी सदस्य गण एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page