top of page
VOSADD.jpg

मां ज्वाला रानी महिला स्वा साहायता समूह वार्ड क्रमांक 4 पिपरिया की महिलाओं ने किया पनेका ........






मां ज्वाला रानी महिला स्वा साहायता समूह वार्ड क्रमांक 4 पिपरिया की महिलाओं ने किया पनेका में होने वाली एथेनाल टैंकर पर आगजनी से बचाव पर किया सम्मान।


कवर्धा /कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पिपरिया स्थित वार्ड क्रमांक 4

मां ज्वाला रानी महिला स्वा साहायता समूह की महिलाओं ने जिले के ग्राम पनेका में होने वाली एथेनाल टैंकर पर आगजनी से बचाव पर थाना प्रभारी पिपरिया निरक्षक भूषण एक्का व चौकी प्रभारी दसरंगपुर शांता लकड़ा का सम्मान सम्मान किया उक्त सम्मान समारोह नगर पिपरिया के थाना परिसर पहुंचकर किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे सड़क पर स्थित ग्राम पनेका में होने वाली एथेनाल टैंकर पर आगजनी से हजारों लोगों की जान बचाई थी जिस कारण मां ज्वाला रानी महिला स्वा साहायता समूह वार्ड क्रमांक 4 पिपरिया की अध्यक्ष ज्योति छिपा सचिव धनेश्वरी यादव कोषाध्यक्ष कविता वर्मा सदस्य सिलोचना छिपा , डिगेस्वरी श्रीवास , पुष्पा यादव ,रेखा यादव , पूजा पटेल , कल्याणी शर्मा , सुष्मा श्रीवास , लता यादव , कौशील्या ठाकुर , अमृता यादव , सी. आर. पी. नगर पंचायत पिपरिया से किरण सेन व अनिता मार्कण्डे ने थाना प्रभारी पिपरिया निरक्षक भूषण एक्का व चौकी प्रभारी दसरंगपुर शांता लकड़ा का सम्मान किया कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी पिपरिया ने महिलाओ को घरेलू हिंसा , यौन शोषण , दहेज प्रथा , साइबर क्राइम तथा अन्य अपराधो की दी जानकारी साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आप लोगो की सेवा के लिए है अगर कही भी कोई व्यक्ति अपराधिक या अनुचित प्रवित्ती का लगता है तो आप 112 की पुलिस सेवा में कॉल कर सकते हैं पुलिस तुरंत ही आपके मदत के लिए हाजिर होगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आप सभी अपने आसपास के लोगो को भी सारी जानकारी दे पुलिस परिवार पिपरिया के द्वारा समस्त महिलाओ के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई सभी जानकारियों के लिए जहां महिलाओं ने पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया तो वही थाना प्रभारी ने भी समूह की महिलाओं का आभार व्यक्त किया

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी पिपरिया निरक्षक भूषण एक्का , सहा. उ. निरक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला , दिनेश झरिया प्रधान आरक्षक ओमन मेरावी , सतीश साहू , महि.प्रधान आरक्षक डेमिन टेकाम , आरक्षक हेमंत शर्मा , तोरण कश्यप , अनिल लहरे , श्याम जांगड़े , मही.आरक्षक पूनम तिवारी व लांस नायक नारायण बघेल के साथ पिपरिया पुलिस परिवार के समस्त स्टाफ मौजूद रहे जहां पुलिस और जनता के इस संबंध से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है तो वही अपराधिक गतिविधि के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

Comments


bottom of page