अपराधिक गतिविधियो पर चौकी बाजार चारभाठा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
- VOICE OF STATE NEWS
- Jan 21, 2024
- 1 min read

अपराधिक गतिविधियो पर चौकी बाजार चारभाठा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब अपने कब्जे में रखने वाले 01 आरोपी के कब्जे से कुल 31 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल वाली पौवा शीलबन्द भरी हुई कीमती 2480 रुपये जप्त किया गया ।
जिले के कप्तान डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp हरीश राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी के दिशा निर्देशन में Si चौकी प्रभारी तारनदास डहरिया के नेतृत्व में चौकी बाजार चारभाठा पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 20.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बाजार चारभाठा निवासी आरोपी- मेघराज कौशिक पिता मेहत्तर कौशिक उम्र 40 वर्ष साकीन बाजार चारभाठा के द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से अधिक मात्रा में शराब अपने कब्जे में रखा हुआ एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 31नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल वाली पौवा शीलबन्द भरी हुई कीमती 2480 रूपये जिस पर धारा-34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर जप्त किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल कवर्धा भेजा गया l
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक तारनदास डहरिया, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सुमन ,राजेश धुर्वे ,सिद्धराम बर्वे, सतीश चंद्रवंशी,आरक्षक गीता श्रीवास, सुरेंद्र पटेल, यशवंत मेरावी, टेकराम पटेल का विशेष योगदान रहा।
Kommentare