कवर्धा भाजयुमों ने सरकार को बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर घेरा और रोजगार कार्यालय का किया घेराव
- VOICE OF STATE NEWS
- Apr 28, 2023
- 1 min read

कवर्धा भाजयुमों ने सरकार को बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर घेरा और रोजगार कार्यालय का किया घेराव ।
कवर्धा-आज भाजयुमों के कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव करने निकले थे जहां पुलिस ने भाजयुमों के कार्यकर्ताओं को कार्यालय पहुंचने से पहले बेरिगेट लगाकर रोका ।
भाजयुमों का आरोप है कि वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में बैठे कांग्रेस ने सत्ता में आने के पूर्व अपने चुनावी घोषणापत्र में यह वादा किया था कि राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 सौ रुपये बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही थी । लेकिन सरकार के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही दे पाई है । वहीं सरकार ने बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने के लिए 07 प्रकार के नियम लागू कर दिया है जिससे राज्य के 80 प्रतिशत युवा इस नियम से बाहर हो जाएंगे जिसके चलते भाजयुमों ने इस नियम को शिथिल करने की मांग किया है वहीं 52 माह का बकाया 1 लाख 30 हजार रुपये एक मुश्त सभी बेरोजगार युवाओं को भुगतान करने की मांग किया है ।
Commenti