कबीरपंथीयों ने शासन प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
- VOICE OF STATE NEWS
- Jul 21, 2023
- 1 min read

कबीरपंथीयों ने शासन प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप, उसके विरुद्ध उग्र आंदोलन,अनिश्चितकालीन धरना का दिया चेतावनी।
कवर्धा - कबीरधाम जिला कबीरपंथ समाज ने शासन प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया की कबीरपंथीयों के साथ शासन प्रशासन का हमेशा से शौतेला व्यवहार रहा है। कुछ दिन पहले हमारे कबीरपंथ के आचार्य पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहेब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सोशल मिडिया फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर लगातार अश्लील फोटो.. आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है।

जिससे सामाजिक मान प्रतिष्ठा धूमिल की गई है। जिसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए हम श्री सद्गुरु कबीर सत्संग समिति कबीरधाम के समस्त कबीरपंथ समाज द्वारा 13 जुलाई 2023 को कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधिक्षक थाना प्रभारी कवर्धा को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।और 2- 3 दिनो के अंदर में कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो हम समस्त कबीरपंथ समाज शासन प्रशासन के रवैये के विरुद्ध उग्र आंदोलन, अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हैं जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
Comments