top of page
VOSADD.jpg

विशेषज्ञ दल ने किया जिला जेल का निरीक्षण






विशेषज्ञ दल ने किया जिला जेल का निरीक्षण।


कवर्धा/ 08 फरवरी 2024।जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गठित विशेषज्ञ दल ने जिला जेल कबीरधाम का निरीक्षण किया। जिला जेल के सहायक अधीक्षक द्वारा जेल मे निरूध्द बंदियों के संबंध में विस्तृत जानकारी से विशेषज्ञ दल को अवगत कराया गया। विशेषज्ञ दल द्वारा किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आदर्श नियम 2016 एवं मिशन वात्सल्य की विस्तृत जानकारी देते हुए निरूद्ध बंदियों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चें जिन्हेे संरक्षण की आवश्यकता हो या 18 वर्ष से कम उम्र के बालक जो निरूद्ध हो की जानकारी लिया गया। जिला जेल में कोई भी नाबालिग किशोर निरूद्ध होना नहीं पाया गया।

उक्त निरीक्षण के दौरान सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, राकेश बंजारे सहायक जेल अधीक्षक, कु. क्रान्ति साहू संरक्षण अधिकारी संस्थागत, राजाराम चंद्रवंषी संरक्षण अधिकारी गैर-संस्थागत, अविनाश सिंह ठाकुर परामर्षदाता, लक्ष्मी साहू सदस्य बाल कल्याण समिति एवं जिला जेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comentarios


bottom of page