top of page
VOSADD.jpg

जिला चिकित्सालय कवर्धा में दिव्यांग शिविर 08 जून को




जिला चिकित्सालय कवर्धा में दिव्यांग शिविर 08 जून को ।


कवर्धा – 07 जून 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे के पहल पर 08 जून दिन गुरुवार को जिला चिकित्सालय कवर्धा में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में दिव्यंगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, एंव यूटी आईडी कार्ड पंजीयन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों का मतदाता परिचय पत्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा। उन्होने इस शिविर का लाभ लेने के लिए आग्रह किया है।

コメント


bottom of page