top of page
VOSADD.jpg

दिव्यांग बुजुर्ग विधवा परितक्त निराश्रित बजट से नाखुश


दिव्यांग बुजुर्ग विधवा परितक्त निराश्रित बजट से नाखुश।

कवर्धा -राज्य के दिव्यांग बुजुर्ग विधवा परितक्त निराश्रित लोगो के साथ धोखा किया गया ।

क्योंकि इन गरीब परिवारों का जीवन पेंशन पर ही टिका रहता है ।

इन लोग कमाने में अशक्ष्म और बेरोजगारी की मार झेल रहे है ।वैसे में इनकी परिवार कैसे चल पाएगी।

जब 2019 के चुनाव हो रहा था तब कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया था कि सभी निराश्रित लोगो की पेंशन 1000 किया जाएगा और दिव्यांग प्रतिनिधि प्रमुख जगहों जैसे ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर निगम नगर पालिका पर रखने का किए गए वादे को पूरा नही किया गया अब दिव्यांग जन क्या करे ।

दिव्यांग जनों को सरकार न काम दे रही है न समाज इतने महगाई के दौर पर 350 से 500 सौ के पेंशन में अपना जीवन यापन कैसे करे ।

दिव्यांग जन इस लास्ट चुनाव बजट में आस लगाए बैठे थे कि वादा फरोशी निकलेगा लेकिन असंतोष जनक परिणाम सामने आए ।दिव्यांग संघ के पदाधिकारियों द्वारा विज्ञप्ति जताया गया । दिव्यांग एकता जन सेवा समिति छत्तीसगढ़ (दिव्यांग संघ) के प्रदेश अध्यक्ष सरजू कोसले उपाध्यक्ष राजू सोनले सचिव संगीता कोषाध्यक्ष राकेश ध्रुवे कवर्धा जिला अध्यक्ष हरेंद्र चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल कौशिक ब्लाक अध्यक्ष दशरथ चंद्रवंशी प्रताप सिंह ध्रुवे रामनारायण चंद्रवंशी एवम् सदस्य गण सुनील पटेल थानू कौशिक सेवक कुंभकार लुकेश्वर साहू देवसिंह अहिरे धरम दास केशव टंडन छोटी मेहरा कविता बंजारे मोहित ध्रुवे विनोद सिन्हा देवनारायण सोनवानी सुखराम विश्वकर्मा माया बांधे जाम बाई साहू कोमल यादव उपस्थिति दिया गया।

Comments


bottom of page