top of page
VOSADD.jpg

कबीरधाम पुलिस का सराहनीय पहल,,मुस्कान से 07 परिवारों में खुशी



कबीरधाम पुलिस का सराहनीय पहल,,मुस्कान से 07 परिवारों में खुशी ।


कवर्धा-कबीरधाम पुलिस का सराहनीय पहल मुस्कान से कई परिवारों में आई मुस्कान । एक साथ 07 परिवार के गुम हुए सदस्य वापस अपने परिवार के पास वापस लौटे ।

कवर्धा कबीरधाम में नए एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के आने के बाद एसपी ने पहला कदम मुस्कान पर फोकस कर जिले से 07 परिवारो के बालक बालिका व परिवार के सदस्य जो चाहे अनचाहे परिस्थितीयो एंव विभिन्न कारणो से अपनो से बिछड़ जाने वालो को उनके परिजनो से वापस मिलवाने के लिए मिशन मुस्कान पर फोकस कर विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रही है ।

जिसके अंतर्गत कवर्धा कबीरधाम पुलिस हर संभव प्रयास कर गुम इंसानो को तलाश कर उनके परिजनो से मिलाने एंव उनके परिवारो मे मुस्कान वापस लौटाने का काम कर रही है,,,जिसके अंतर्गत लोहारा थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिक बालक / बालिकाओ को अलग अलग टीम बनाकर, छत्तीसगढ के विभिन्य जिलो एंव देश के अलग-अलग राज्यो के शहरो से अपहृत बालक बालिकाओ को तलाश कर उसके परिजनो को सौपा गया है ।

जिसमे कवर्धा कबीरधाम पुलिस ने दिनाँक 01/06/2023 से 06/06/23 तक गुम इंसान क्रमांक - 44/2022, 09/2023, 14/2023, 25/2023, 26/2023, 29/2023 एंव गुम इंसान क्रमांक 30/2023 अपहृत /गुमशुदा विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष गुम इंसानो को आपरेशन मुस्कान के तहत देश भर से तलाश कर कुल 07 परिवारो को उनके बिछडे गुम परिजनो से सुरक्षित मिलाया है ।

इस तरह लोहारा थाना पुलिस द्वारा 07 गुम इंसान को उनके परिजनो के हवाले कर आपरेशन मुस्कान के तहत परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई है वहीं कवर्धा कबीरधाम पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है ।

Commenti


bottom of page