भाजपा के जिला सहकारिता प्रकोष्ठ की घोषणा
- VOICE OF STATE NEWS
- Jul 1, 2023
- 1 min read

भाजपा के जिला सहकारिता प्रकोष्ठ की घोषणा।
कवर्धा– भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी की सहमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह की अनुशंसा से सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक भरत शर्मा ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है. जिसमें भरत शर्मा ग्राम हीरापुर जिला संयोजक, संजय साहू अचानकपुर को जिला सह संयोजक, बालाराम चंद्रवंशी ग्राम दशरंगपुर को जिला सह संयोजक, गौकरण मानिकपुरी ग्राम बाजार चारभाटा मीडिया प्रभारी, लाला कौशिक ग्राम कुटेली को सह मीडिया प्रभारी, तेजप्रकाश तिवारी पंडरिया सोशल मीडिया प्रभारी तथा भगवान सिंह ठाकुर ग्राम खपरी को सोशल मीडिया सह प्रभारी बनाया गया है. शर्मा ने अपने जिला कार्यसमिति सदस्यों के रूप में झगराम साहू, शिव सिंह परमार,महेन्द्र सिंह राज, रामकुमार बंजारे, तिवारी साहू, बबलू पटेल, टेक सिंह धुर्वे, रामचन्द्र श्रीवास, देवकुमार साहू, माखन पटेल, भैंसवार मसकोले, लक्ष्मण साहू, गिरवर साहू, संतोष ध्रुव को शामिल किया है।
Comments