संदिग्ध और अवैध अपराधिक गतिविधियो पर चौकी बाजार चारभाठा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
- VOICE OF STATE NEWS
- Mar 26, 2024
- 1 min read

संदिग्ध और अवैध अपराधिक गतिविधियो पर चौकी बाजार चारभाठा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
अवैध शराब अपने कब्जे में रखने
एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
अवैध शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखने एक आरोपियों को छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम तहत विधिवत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेंद्र बघेल एंव अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी सर के दिशा निर्देशन मे चौकी प्रभारी तारन दास डहरिया के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 24/03/2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति अमरलाल पारधी पिता जोधेलाल पारधी उम्र 53 वर्ष ग्राम धमकी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छग0 को अपने कब्जे में रखे अवैध रूप से 30 पौआ देशी प्लेन शराब को हाथो हाथ पकडा गया जिसके तलासी लेने एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को चेक किया जिसमे 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब प्रत्येक 180 एमएल 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रूपये बरामद कर विधिवत जप्त किया गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही कर चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा मे अपराध क्रमांक 228/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल न्यायिक रिमांड पर जिला जेल कवर्धा भेजा गया ।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारन दास डहरिया सउनि ताज खान प्रधान आरक्षक हेम्प्रसाद चंद्रवंशी आर गीता राम श्रीवास, मिथुन नाथ योगिंक विशेष योगदान रहा
Comments